जहरीले सांप को झट से पकड़ लेता है ये सांपों का मसीहा

जहरीले सांप को देखते ही हम डर जाते हैं.

वहीं एक शख्स जहरीले सांपों को पलक झपकते ही काबू में कर लेता है.

बनासकांठा में डिसा के रेजिमेंटल क्षेत्र में मोक्षभाई दिनेशभाई माली रहते हैं. 

मोक्षभाई सच्चे सर्प प्रेमी के साथ-साथ सर्प मित्र भी हैं, वे निडर सांप-रक्षक हैं. 

मोक्ष माली ने अब तक 45 हजार से ज्यादा सांपों को रेस्क्यू किया है. 

मोक्ष किसी भी हालात की परवाह किए बगैर सांप को सुरक्षित बचा लेते हैं. 

वह सद्भावना फाउंडेशन ट्रस्ट के बैनर तले सांपों को बचाने का काम कर रहे हैं.

डिसा शहर के 50 किमी के इलाके में सांपों का रेस्क्यू करता है ये ट्रस्ट. 

कहीं भी सांप दिखे तो आप सद्भावना ट्रस्ट के युवाओं से संपर्क कर सकते हैं.  

ये युवा तुरंत सांप का रेस्क्यू करेंगे और उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ देंगे.