सोना असली है या नकली इसकी पहचान कैसे करें? जान‍िए सही तरीका

सोने की ज्‍वैलरी खरीदने जाते हैं तो मन में दुविधा हमेशा बनी रहती है.

सोना असली है या नकली इसकी पहचान कैसे करें?

सोने की शुद्धता जांचने के कई तरीके हैं. जिसे हर कोई अपना सकता है.

आपने ज्‍वैलरी खरीदी है, तो उस पर हॉलमार्क का निशान जरूर देखें.

इसकी शुद्धता के आधार पर यह 10k, 14k, 18k, 22k या 24k होता है.

 सोने पर विनेगर की कुछ बूंदें डालें. नकली सोना इससे काला हो जाएगा.

चुंबक को सोने के गहनों पर लगाएं, गहने चुंबक के साथ न चिपके तो असली है.

सोने को हल्के दांतों से दबायें. सोना असली होगा तो दांतों के निशान दिखाई देंगे.

सोने के गहनों को सिरामिक पत्‍थर पर घिसे निशान काले पड़े तो सोना नकली है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें