कंपनी का प्राइस बैंड हो गया सेट, खुलने वाले है IPO

कंपनी का प्राइस बैंड हो गया सेट, खुलने वाले है IPO

स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज (Doms Industries) ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है

यह 750-790 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. 1200 करोड़ रुपये का यह इश्यू 13 दिसंबर को खुलेगा और 15 दिसंबर को बंद होगा

एंकर निवेशकों के लिए ऑफर 12 दिसंबर को ओपन होगा. IPO में 18 इक्विटी शेयरों के लॉट में बोली लगाई जा सकती है

IPO में डोम्स की ओर से 350 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे. वहीं प्रमोटर्स की ओर से 850 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल रहेगा

डोम्स में इटैलियन FILA की 1% हिस्सेदारी है, जबकि संतोष रसिकलाल रवेशिया 17% हिस्सेदारी के साथ प्रमोटर्स में दूसरे सबसे बड़े शेयरधारक हैं

डोम्स के IPO में कंपनी के कर्मचारियों के लिए 5 करोड़ रुपये तक के शेयर रिजर्व हैं. साथ ही कर्मचारियों को फाइनल इश्यू प्राइस पर 75 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा

कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा निकालकर बचा हुआ हिस्सा नेट इश्यू कहलाएगा

नेट इश्यू में कालिफाइड Institutional बायर्स के लिए 75%, हाई नेटवर्थ वाले व्यक्तियों के लिए 15% और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 10% हिस्सा रिजर्व है

डोम्स इंडस्ट्रीज अनिवार्य रूप से T+3 टाइमलाइन में शेयर बाजार में Debut करने वाली पहली कंपनी होगी

IPO में ताजा शेयरों को जारी होने वाली कमाई का इस्तेमाल डोम्स नई मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी के लिए करेगी

नए प्लांट की मदद से कंपनी राइटिंग इंस्ट्रूमेंट्स, वॉटर कलर पेन्स, मार्कर्स और हाइलाइटर्स के लिए उत्पादन क्षमता बढ़ाना चाहती है

वित्त वर्ष 2022-23 में डोम्स का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 567.2 प्रतिशत बढ़कर 95.8 करोड़ रुपये हो गया था