Paytm का शेयर 20% टूटा, जानिए क्यों आई तबाही

Paytm का शेयर 20% टूटा, जानिए क्यों आई तबाही

छोटे पोस्टपेड लोन कम करने के प्लान से Paytm के शेयरों को बड़ा झटका लगा है

7 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में ही Paytm की पेरेंट कंपनी  One97 Conmmunications के शेयर में 20% की गिरावट देखी गई और यह लोअर प्राइस बैंड को टच कर गया

कंपनी ने अपनी एनालिस्ट मीट में छोटे साइज के पोस्टपेड लोन घटाने और बड़े साइज के पर्सनल लोन और मर्चेंट लोन बढ़ाने के प्लान की घोषणा की है

कंपनी का यह फैसला ब्रोकरेजेस को पसंद नहीं आया, उन्होंने कंपनी के लिए रेवेन्यू Estimate को कम कर दिया

इसके बाद 7 दिसंबर को सुबह Paytm का शेयर गिरावट के साथ BSE पर 744.95 रुपये और NSE पर 728.85 रुपये पर खुला

Paytm ने अपनी एनालिस्ट मीट में कहा कि छोटे साइज के पोस्टपेड लोन कम करने के फैसले से उसके पोस्टपेड लोन आधे हो सकते हैं

कंपनी ने इसके पीछे कारण दिया है कि पोस्टपेड की टेक रेट सबसे कम है और इसलिए रेवेन्यू पर असर होगा

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का कहना है कि Paytm ने अपने Buy Now Pay Letter बिजनेस को फिर से व्यवस्थित करने का निर्णय लिया है

 Paytm के फैसले के बाद जेफरीज ने Paytm के लिए अपने FY24-26 के रेवेन्यू Estimate को 3-10% तक घटा दिया है

इतना ही नहीं ब्रोकरेज ने Paytm स्टॉक के लिए टार्गेट प्राइस को 19% से अधिक घटाकर 1,050 रुपये कर दिया. हालांकि Buy Call को बरकरार रखा है

मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि छोटे साइज के पोस्टपेड लोन को कम करने के फैसले से Paytm के Disbursement रन रेट में गिरावट आएगी