नासा का मार्स रोवर चलाने वाली कौन हैं अक्षता कृष्णमूर्ति? जानें इनके बारे में सबकुछ

credit:instagram/astro.akshata

नासा में काम करने वाली एक भारतीय महिला ने इतिहास रच दिया है.

credit:instagram/astro.akshata

वह नासा के मार्स रोवर को ऑपरेट करने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं.

credit:instagram/astro.akshata

इनका नाम डॉक्टर अक्षता कृष्णमूर्ति है. जो 13 साल पहले अमेरिका आई थीं.

credit:instagram/astro.akshata

अक्षता ने बचपन में ही एस्ट्रोनॉट बनने और नासा में काम करने का सपना देखा था.

credit:instagram/astro.akshata

नासा तक पहुंचने में अक्षता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा.

credit:instagram/astro.akshata

अक्षता को विदेशी वीजा की वजह से लोगों ने फील्ड बदलने की भी सलाह दी.

credit:instagram/astro.akshata

लेकिन, अक्षता अपने लक्ष्‍य पर फोकस रहीं और सफलता पाई.

credit:instagram/astro.akshata

बता दें कि मंगल ग्रह से सैंपल इकट्ठा करने के लिए अक्षता ने रोवर को ऑपरेट किया था.

credit:instagram/astro.akshata

इन सैंपलों को अगले कुछ वर्षों में पृथ्‍वी पर लाया जाएगा.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें