इस पत्ते के दोगुने फायदे, स्वाद व सेहत के लिए लाभकारी 

ठंड के मौसम में कंदा के पत्ते स्वाद के साथ सेहत का भी ध्यान रखते हैं .

कंदा के पत्ते से बना रिकवच एक लोकप्रिय और स्वादिष्ट पकवान है.

इस पकोड़े को लोग बड़े चाव से खाते हैं. 

इसके अलावा इस पकौड़े की सब्जी भी बनाई जाती है. 

कंदा के पत्ते में कई पोषक तत्व होते हैं.

ये शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं .

साथ ही बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी मदद करते हैं. 

इसके आलावा यह आंखों के लिए भी फायदेमंद है.

कंदा के पत्तों से रिकवच बनाना बहुत ही आसान होता  है.