इस दिन पड़ेगा साल का आखिरी अमावस्या, करें ये काम 

मार्गशीर्ष महीने की अमवास्या इस साल 12 दिसंबर को है.

यह भोमवती अमवास्या कहलाता है पं. नंदकिशोर मुद्गल.

साल के आखरी अमावस्या के दिन स्नान दान का विशेष महत्व है.

इसके साथ ही पितरों का तर्पण करना भी शुभ माना जाता है.

अमवास्या के दिन पीपल पेड़ मे जल अर्पण करने से सुख समृद्धि मिलती हैं.

इसके बाद रोली बांध कर नावैध चढ़ाये. 

इससे आपके सभी तरह के ग्रह दोष खत्म हो जायेंगे.

इस दिन ब्रामुहूर्त मे उठकर बजरंगबली की पुजा करे.

इसे आपको कभी भी संकट का सामना नहीं करना होगा.

इसके साथ हीं सभी रोग,दोष, गृह कलेश समाप्त हो जाएगा.