6 घरेलू नुस्खे दूर कर देंगे ड्राई स्कैल्प की समस्या

Yellow Star
Yellow Star

सर्दियों में त्वचा ही नहीं स्कैल्प भी ड्राई हो जाती है.

Yellow Star
Yellow Star

ऐसा कई बार न्यूट्रिशन और नमी के कारण होता है.

Yellow Star
Yellow Star

ड्राई स्कैल्प से बालों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं.

Yellow Star
Yellow Star

सिर की त्वचा रूखी है तो ऑलिव या कोकोनट ऑयल से मसाज करें.

Yellow Star
Yellow Star

तेल लगाने से सिर में नमी बनी रहती है, बाल भी हेल्दी होते हैं.

Yellow Star
Yellow Star

नींबू का रस लगाने से स्कैल्प को पोषण मिलेगा, रूसी दूर होगी.

Yellow Star
Yellow Star

एलोवेरा जेल खुजली कम करे, नमी बनाए रखे, ड्राइनेस दूर करे.

Yellow Star
Yellow Star

विटामिन ई कैप्सूल रूखे स्कैल्प में नमी लाकर हेल्दी बनाए.

स्कैल्प में नमी बनाने के लिए सेब का सिरका डला पानी यूज करें.