अंतरिक्ष में आती है कैसी महक? खुद एस्ट्रॉनॉट ने किया खुलासा

धरती पर जब बारिश होती है तब मिट्टी की सोंधी स्मेल आती है.

इस महक से लोगों को काफी ताजगी का अहसास होता है.

लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि अंतरिक्ष में कैसी स्मेल आती है.

स्पेस पर जा चुके कई एस्ट्रॉनॉट्स ने इस बारे में बताया है.

कुछ के मुताबिक, स्पेस में जले हुए मेटल सी बू आती है.

एक एस्ट्रोनॉट ने बताया था कि स्पेस में जले केक की स्मेल आती है.

लेकिन ज्यादातर इस बात से सहमत है कि ये स्मेल असल में बीफ की है.

जी हां, स्पेस में जा चुके एस्ट्रोनॉट्स को वहां जले गाय के मांस की स्मेल आती है.

अब रिसर्चर्स इस बात की जाँच में जुट गए हैं कि आखिर ये स्मेल है क्या?