डॉगी की जगह ये खूंखार जानवर बन रहा पालतू, एक्सपर्ट ने क्यों चेताया?

घर पर कुत्ता पालना बहुत से लोगों को शौक होता है.

लेकिन, धीरे-धीरे अब लोग अपने शौक बदलने लगे हैं.

क्योंकि, ब्रिटेन में अब कुत्तों की जगह फेनेक फॉक्स पालतू बनाई जा रही हैं.

जबकि, इस खूंखार जानवर को लेकर एक्सपर्ट चेतावनी दे रहे हैं.

वाइल्ड साइड एक्सोटिक रेस्क्यू के संस्थापक लिंडसे मैककेना की मानें तो ये पालने योग्य नहीं है.

क्योंकि, फेनेक फॉक्स लोमड़ी की ही प्रजाति है.

ये भी जंगली जानवरों की तरह व्यवहार करती है.

बता दें कि फेनेक लोमड़ियां उत्तरी अफ्रीका के रेगिस्तानों में रहती हैं.

इन्हें गर्म तापमान और रेत या मिट्टी खोदना अच्छा लगता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें