पैसे की समस्याओं से हैं परेशान तो खरमास में करें ये उपाय

धनु संक्रांति के साथ ही खरमास की भी शुरुआत होने वाली है. जिसे पौष महीना भी कहा जाता है. 

इस महीने में पुरे 30 दिनों तक सभी तरह के मांगलिक कार्य बंद रहते हैं.

देवघर के ज्योतिषआचार्य पंडित नन्दकिशोर मुद्गल का कहना कि खरमास की शुरुआत 16 दिसंबर को होने जा रही है. 

खरमास की शुरुआत होते ही सभी तरह के मांगलिक कार्य जैसे शादी, गृह प्रवेश,मुंडन,जनेऊ इत्यादि बंद हो जाएंगे.

इस महीने में अगर आप कुछ उपाय कर लें तो आपके घर में सुख समृद्धि की वृद्धि होगी.

इस पूरे 1 महीने तक तुलसी माता के पेड़ में जल अर्पण करें. 

अपने गल्ले के पास खरमास के दिनों में पूरे 1 महीने तक श्री सूक्त का पाठ करें. 

खरमास के दिनों में तुलसी की सेवा अवश्य करें. पूरे 1 महीने तक तुलसी पेड़ के नीचे दीपदान करें.

इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और धन की कभी भी कमी नहीं होगी.

खरमास के दिनों में जल में थोड़ी सी हल्दी और जवा का फुल डाल कर सूर्य भगवान को जल अर्पण करें.