क्या बुध ग्रह पर छिपे हो सकते हैं एलियंस? ये स्टडी खोलेगी राज

एलियंस है या नहीं, इस पर कई दावे किए जा चुके हैं.

लेकिन, एक नई स्टडी ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है.

दावा किया गया है कि बुध के उत्तरी ध्रुव पर जीवन हो सकता है.

स्टडी के मुताबिक, बुध पर जो जगह मिली है उसके जैसा वातावरण पृथ्वी पर भी मौजूद है.

यानी, पृथ्वी के ऐसे तुलनीय क्षेत्र से है जहां कठोर परिस्थितियों के बावजूद जीवन मौजूद है.

इसके लिए शोधकर्ताओं ने बुध के उत्तरी ध्रुव के भूविज्ञान की जांच की.

शोधकर्ताओं ने बुध पर मिले गड्ढे की तुलना पृथ्वी के होलबेक हॉल, स्कारबोरो भूस्खलन से की.

ऐसे में शोधकर्ताओं का मानना है कि बुध की इस जगह पर जीवन हो सकता है.

बता दें कि ये नई स्टडी प्लैनेटरी रिसर्च इंस्टीट्यूट की है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें