एक ऐसा गांव जहां औरतों को सजने से लगता है डर? वजह जानकर हो जायेंगे हैरान
.
छत्तीसगढ़ का एक गांव जो अपनी पुरानी परंपरा को निभाये जा रहा है.
ऐसी परंपरा जिस पर आज के समय में कोई विश्वास भी नहीं करेगा.
छत्तीसगढ़ के संदबाहरा गांव में औरतें किसी भी तरह का श्रृंगार नहीं करतीं हैं.
यहां तक कि विवाहित महिलाएं अपनी मांग में सिंदूर तक नहीं लगाती है.
यहां के लोगों को डर है, श्रृंगार से गांव में गंभीर बीमारी आयेगी.
यहां की महिलाएं खाट पर सोने से भी डरती हैं. इससे भी संकट आयेगा.
गांव वालों का मानना है, इससे पहाड़ी वाली कारीपठ देवी नाराज हो जायेंगी.
गांव में महिलाओं को लकड़ी से बने टेबल कुर्सी पर बैठने की भी मनाही है.
यहां की महिलाएं ईंट-सीमेंट के चौरा का उपयोग करती हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें