Kanya Sumangala Yojana: उठाएं फायदा, जानिए कैसे

Kanya Sumangala Yojana: उठाएं फायदा, जानिए कैसे

बेटियों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं

केंद्र सरकार की ओर से सुकन्या समृद्धि योजना चलाई जा रही है

मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना काफी सुर्खियां बटोर रही है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की है

इस योजना के तहत बेटियों को 15,000 रुपये मिलते हैं. लेकिन अब इसमें रकम बढ़ा दी गई है

बेटियों को अब 25,000 रुपये दिए जाएंगे. राज्य के CM योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा की थी

राज्य सरकार की इस योजना से बेटियां शिक्षित होने के साथ-साथ ही आत्मनिर्भर भी बन सकेंगी. समाज में बेटियों को उचित स्थान दिलाने के लिए यह योजना शुरु की गई है

इसमें कन्याओं के जन्म से लेकर उनकी शादी तक का पूरा खर्च राज्य सरकार की ओर से उठाया जाता है

योजना में 6 चरणों में 15,000 रुपये का पैकेज दिया जाता था. अगले साल से बेटी के जन्म लेती ही उसके अभिभावक के अकाउंट में 5,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएंगे

इसी तरह जब बेटी एक साल की होगी तो 2000 रुपये, बेटी के पहली क्लास में जाते ही 3,000 रुपये, छठी क्लास में प्रवेश लेने पर 3,000 रुपये, नवीं क्लास में जाने पर 5,000 रुपये 

अगर बेटी Graduate, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट का कोई कोर्स करेगी तो उसके अकाउंट में 7,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे

सरकार का मानना है कि इस योजना से बेटियों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा

इस योजना का फायदा उठाने के लिए उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए. उसके पास स्थायी निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है

निवास प्रमाण पत्र के रूप में राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बिजली या टेलीफोन का बिल मान्य होगा

परिवार की अधिकतम इनकम 3 लाख रुपये से ज्यादा न हो. परिवार में अधिक से अधिक 2 बेटियों के नाम से अकाउंट खुलवा सकते हैं

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sky.up.gov.in पर विजिट करें. इसके होम पेज पर Citizen Service Portal पर क्लिक करें

इसके बाद सामने एक फॉर्म खुल जाएगा. जो भी जानकारी पूछी गई हो उसमें भरें. फिर सब्मिट का बटन दबा दें