वैज्ञानिकों को मिली कभी न दिखाई देने वाली दुर्लभ शार्क

समंदर में रहने वाली शार्क की कई प्रजातियां मौजूद हैं.

इनमें से कुछ तो ऐसी हैं, जिन्हें देखना दुर्लभ होता है.

क्योंकि, इस तरह की शार्क समंदर के काफी अंदर रहना पसंद करती हैं.

वैज्ञानिकों को ऐसी ही एक गर्भवती शार्क फिलीपींस के एक समुद्र तट के किनारे मिली है.

शोधकर्ताओं की मानें तो इसका नाम मेगामाउथ शार्क है.

ये शार्क अपना अधिकतर समय 4,600 मीटर की गहराई पर बिताती है.

दुर्भाग्य ये रहा कि वैज्ञानिकों को ये शार्क तट के किनारे मृत मिली है.

साथ ही इसके पेट के अंदर 6 बच्चे भी मृत मिले हैं.

बता दें कि 1976 में खोजे गए इस शार्क को अब तक 300 से भी कम बार देखा गया है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें