न छोड़े दुबई जाने का मौका, लेकर आया है IRCTC कमाल का मौका

न छोड़े दुबई जाने का मौका, लेकर आया है IRCTC कमाल का मौका

कोरोना के बाद ज्यादातार लोग विदेश घूमने निकल रहे हैं

अगर आपका भी विदेश घूमने का मन है तो IRCTC आपके लिए नए बजट टूर पैकेज लेकर आया है

अगर आपका भी नए साल में विदेश घूमने का मन है तो दुबई जा सकते हैं

फरवरी के लिए IRCTC बजट टूर पैकेज ऑफर दे रहा है. भारत से भी बड़ी संख्या में हर साल ट्रैवलर्स दुबई घूमने और नौकरी करने के लिए जाते हैं

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन आपके लिए बजट में समाने वाला टूर पैकेज लेकर आया हुआ है

आप जनवरी और फरवरी में विदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं तो उसके लिए अभी से बुकिंग कर सकते हैं

IRCTC दुबई का 5 रात और 6 दिन का टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में दुबई का पॉम ट्री, नाइट सफारी, क्रूज राइड कराया जाएगा

दुबई जाने के लिए टूर पैकेज लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता से मिल रहा है. आपको फ्लाइट से दुबई ले जाया जाएगा

टूर पैकेज में फ्लाइट, होटल और फूड का खर्च शामिल है

इस टूर पैकेज में लोकल घूमने के लिए बस की सुविधा दी जाएगी. साथ ही टूरिस्ट गाइड की सुविधा भी मिलेगी. आपको पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा

IRCTC की वेबसाइट के अनुसार अगर एक व्यक्ति दुबई जाएगा तो 90,000 रुपये देने होंगे

ये इस पर निर्भर करेगा कि आपने टूर पैकेज कहां से लिया है. यानी, आप दिल्ली से जा रहे हैं या मुंबई से या कोलकाता या अन्य किसी शहर से जा रहे हैं