इस कंपनी के शेयर ने तीन साल में बंपर मुनाफा कराया

इस कंपनी के शेयर ने तीन साल में बंपर मुनाफा कराया

हर किसी को मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश होती है, ताकि कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाया जा सके

इसमें रिस्क भी अधिक होता है. ऐसा ही एक स्टॉक है SBC Exports

यह एक स्मॉल कैप स्टॉक है. जिसका प्राइस 30 रुपये है. इस कंपनी को हाल ही में नया ऑर्डर भी मिला है

बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 2.37 फीसदी की गिरावट आई है और यह 30.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है

स्टॉक का 52 वीक हाई 35.04 रुपये और 52 वीक लो 13.50 रुपये है

SBC एक्सपोर्ट्स लिमिटेड को टेक्निकल रिसोर्सेज की हायरिंग के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से नया ऑर्डर मिला है

यह ऑर्डर 2.93 करोड़ रुपये का है

कंपनी ने FY24 की दूसरी तिमाही में मजबूत नतीजे दर्ज किए हैं. इसकी बिक्री 4.56 फीसदी घटकर 35.22 करोड़ रुपये रह गई

कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 79.47 फीसदी बढ़ा है. तिमाही में नेट प्रॉफिट 2.17 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1.60 करोड़ रुपये था

पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 43 फीसदी की तेजी आई है. इस साल अब तक यह स्टॉक 98 फीसदी चढ़ चुका है

पिछले एक साल में निवेशकों को 88 फीसदी रिटर्न मिला है. वहीं, पिछले 3 सालों में इसने 608 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है

इसका मतलब है कि निवेशकों का पैसा इस अवधि में 7 गुना से अधिक बढ़ा है