भारतीय मूल के विदेशी CEO, जो पाते हैं सबसे मोटी सैलरी

सर्वाधिक कमाई वाले सीईओ में सुंदर पिचई सबसे ऊपर हैं. सुंदर पिचई 1664 करोड़ के साथ पहले स्थान पर हैं.

पिचई गूगल के सीईओ हैं और आईआईटी खड़गपुर से पढ़े हैं.

415 करोड़ रुपये के साथ सत्या नडेला दूसरे स्थान पर हैं.

नडेला माइक्रोसॉफ्ट के CEO हैं और मनिपाल इंस्टीट्यूट से पढ़े हैं.

Zscaler के सीईओ-संस्थापक जय चौधरी तीसरे स्थान पर हैं.

जय चौधरी का सालाना वेतन 346 करोड़ रुपये है.

आईआईटी ग्रेजुएट अनिरुद्ध देवगन केडेंस डिजाइन के सीईओ हैं.

अनिरुद्ध की सैलरी 268 करोड़ रुपये से अधिक बैठती है.

Adobe के CEO शांतनु नारायण 300 करोड़ के साथ 5वें स्थान पर हैं.