ये है दुनिया का एक मात्र प्राणी, जो अंतरिक्ष में हुआ था प्रेग्नेंट!

रूस का एक कॉकरोच 2007 में दुनिया का एक मात्र जीव है जो स्पेस में प्रेग्नेंट हुआ था.

इस कॉकरोच का नाम नाडेज्डा (Nadezhda) था जिसका अर्थ होता है उम्मीद.

इस कॉकरोच को एक एक्सपेरिमेंट के तहत अंतरिक्ष में भेजा गया था.

रॉसकॉसमॉस फोटॉन एम बायो सैटलाइट के जरिए इसे और इसके साथ अन्य कॉकरोच को स्पेस में भेजा था.

वहां पर होप ने बच्चे कंसीव किए और 12 दिन की अपनी यात्रा को पूरा कर के धरती पर आ गई.

धरती पर आने के बाद इस कॉकरोच ने 33 बच्चों को एक साथ जन्म दिया.

धरती पर जो कॉकरोच पैदा होते हैं, वो एक पार्दर्शी खोल के साथ जन्म लेते हैं, जो उम्र के साथ भूरा होता है.

पर जो कॉकरोच स्पेस में पैदा हुए, उनके ऊपर का खोल पहले से ही भूरे रंग का था.

अंतरिक्ष में ग्रैविटी की कमी थी, जिसके चलते ऐसा बदलाव इनके अंदर आया.