नहीं देखी होगी आपने ऐसी मछली, बनावट देखकर तो उड़ जाएंगे होश

पृथ्वी पर कई ऐसी मछलियां है, जो पानी की गहराई में रहना पसंद करती हैं.

इस तरह की मछलियां कभी-कभी रात में पानी की सतह पर देखी जाती हैं.

ऐसी ही एक मछली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मछली का वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान हो जाओगे.

Credit:X/@arsivbiltek

क्योंकि, तस्वीर में इस मछली के पैर के रूप में तीन स्टैंड दिखाई दे रहे हैं.

ऐसा लग रहा है मानों ये मछली चलने के लिए इन्हीं स्टैंड का इस्तेमाल करती हैं.

बता दें कि इस मछली को ट्राइपॉड स्पाइडर फिश या एबिसल स्पाइडर फिश कहते हैं.

Credit:X/@arsivbiltek

इसका साइंटिफिक नाम बाथिप्टेरोइस ग्रेलेटर है, जो अटलांटिक, प्रशांत और भारतीय महासागरों में पाई जाती है. 

ये मछलियां 878 से 4,720 मीटर तक की गहराई में रहना पसंद करती हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें