जानिए कैसे हासिल करें भूली-बिसरी रकम 

ऐसे कई लोग होते हैं जिनके कई अकाउंट होते हैं और उसमें थोड़े-छोड़े पैसे डालकर वो भूल जाते हैं 

RBI अब 1 जून से इन Unclaimed deposits के निपटारे का काम शुरू कर रहा है 

Unclaimed deposits के निपटारे के लिए RBI ने 100 डेज 100 पे नाम से एक स्कीम शुरू की  है

इस स्कीम के तहत बैंकों में पड़े Unclaimed deposits का पता लगाकर उनका निपटारा किया जाएगा 

करेंट या सेविंग अकाउंट जो 10 सालों से बंद हैं उन खातों में मौजूद रकम Unclaimed deposits कैटेगरी में आती है

जिन FD या RD खातों के मेच्योर होने के 10 साल बाद तक क्लेम नहीं किया गया है वो भी Unclaimed deposits की कैटेगरी में आएंगे

अगर आपको भी अपने Unclaimed deposits का पता लगाना है तो सबसे पहले बैंक की वेबसाइट पर जाकर लिस्ट में अपना नाम चेक करें 

अगर आपका नाम दिखता है तो नजदीकी ब्रांच में जाकर फॉर्म भरना होगा 

इसके बाद KYC की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको खातों में पड़ी रकम मिल सकती है 

अगर रकम बड़ी है तो कुछ बैंक परिवार के सभी सदस्यों से NOC मांगा सकता है

बैंकों की तरफ से सभी दस्तावेजों को वेरिफाई करने के बाद पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा