जाट राजा  मिट्टी का किला, 13 बार तोपों से हमला! फिर भी... 

हमने कई किलों के बारे में सुना है, जो अपनी अभेद्यता के लिए जाने जाते हैं.

आज हम आपको बताऐंगे एक एसे किले के बारे में जिसे लोहे से भी मजबूत माना जाता है.

ये किला राजस्‍थान के भरतपुर में है  इस किले को जाट राजा सूरजमल ने बनवाया था.

इस किले पर कई बार दुश्मनों ने आक्रमण किया लेकिन वो इस किले को न भेद सके.

राजा सूरजमल को अपने किलों की मजबूती पर बहुत मान हुआ करता था.

इस किले को बनने में लगभग  सात से आठ साल का समय लगा था.

भरतपुर के इस किले को जाट राजाओं की शक्ति के प्रतीक  लिए जाना जाता है.

इस किले पर अंग्रेजों ने लगभग 13 बार तोपों से हमला किया लेकिन किले का कुछ नहीं बिगड़ा.

इस किले को कच्‍ची मिट्टी से बनाया गया था इसी के चलते ये किला अजेय माना जाता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें