IREDA शेयर ने दो हफ्ते में 219% रिटर्न दिया

IREDA शेयर ने दो हफ्ते में 219% रिटर्न दिया

इस समय पावर और PSU शेयरों को लेकर निवेशकों का रुझान काफी पॉजिटिव है

इस माहौल में इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर धमाकेदार स्पीड से ऊपर चढ़ रहे हैं

इसके शेयर पिछले महीने 29 नवंबर को ही लिस्ट हुए थे और दो हफ्ते से भी कम समय में 32 रुपये के इस शेयर ने 210 फीसदी से अधिक रिटर्न दे दिया है

ऐसे में कुछ निवेशक मुनाफा बुक करने की सोच रहे हैं लेकिन एनालिस्ट्स का मानना है कि यह लॉन्ग टर्म में भी शानदार रिटर्न दे सकता है

आज की बात करें तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 20 फीसदी उछलकर 102.02 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया था

IREDA अभी हाल ही में PM KUSUM स्कीम, रूफटॉप सोलर और कई अन्य B2C सेक्टर्स के लोन के लिए एक रिटेल डिविजन लेकर आई

रिटेल डिविजन खुलने के कुछ ही समय के भीतर कुसुम-बी स्कीम के तहत इसने 58 करोड़ रुपये का अपना पहला लोन भी जारी कर दिया

इसके एसेट बुक में सबसे अधिक करीब 30% हिस्सा सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी की 20.9%, स्टेट यूटिलिटीज की 19.2% और हाइड्रोपावर की 11.5% हिस्सेदारी है

21-23 नवंबर के बीच जब इसका IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था तो एनालिस्ट्स ने लॉन्ग टर्म के निवेश के लिए भी सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी

कंपनी की मौजूदा वित्तीय सेहत की बात करें को वित्त वर्ष 2021-23 के बीच इसका नेट प्रॉफिट सालाना 58% की Compound Growth दर से बढ़ा है