पैरों की सूजन को कभी न करें Ignore

पैरों की सूजन को कभी न करें Ignore

पैरों की सूजन को कभी लोग थकान तो कभी सर्दियों से जोड़कर Ignore कर देते हैं

ये छोटी सी नजर आने वाली समस्या कई बार गंभीर समस्याओं की ओर इशारा करती है

वैसे कभी-कभार होने वाली पैरों की सूजन बहुत ज्यादा चलने-फिरने, मोच, चोट लगने या लंबे समय तक खड़े रहने की वजह से भी हो सकती है

कभी-कभार और लगातार बने रहने वाले सूजन में फर्क. आज हम जानेंगे कि पैरों की सूजन का कनेक्शन किन हेल्थ Conditions की ओर इशारा करती है

पैरों में सूजन शरीर में पोषक तत्वों की कमी की ओर भी इशारा करता है

अगर आपकी डाइट से शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्व गायब हैं, तो पैरों की सूजन द्वारा बॉडी ये मैसेज आप तक पहुंचाने का काम करती है

किडनी जब फेल हो जाती है, तो ब्लड से यूरिन फिल्टर नहीं हो पाता, जिसके चलते खून में प्रोटीन Albumin का लेवल कम हो जाता है. ऐसे में पैरों में सूजन की समस्या हो सकती है

लोगों के खून में प्रोटीन का लेवल गिर जाता है, जिसके कारण पैरों में सूजन की समस्या पैदा हो जाती है

कुछ लोगों को त्वचा में एलर्जी होने की शिकायत रहती है, जिसके कारण पैरों में सूजन आ सकती है