लाल मिर्च से न बनाएं दूरी, कई बीमारियों में आती है काम

लाल मिर्च से न बनाएं दूरी, कई बीमारियों में आती है काम

लाल मिर्च के फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

हरी मिर्च के सूखे रूप को लाल मिर्च कहते हैं, जो आपके भोजन के स्वाद को बढ़ाती है

कहा जाता है कि लाल मिर्च नुकसानदायक होती है, लेकिन एक्सपर्ट की मानें तो इसके कई खास गुण हैं

लाल मिर्च में कैल्शियम, मैग्निशियम, आयरन, सोडियम, विटामिन A व C पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है

लाल मिर्च, खाने को हजम करने में मदद करती है

लाल मिर्च कफ और बुखार को दूर करने में उपयोग की जाती है

लाल मिर्च ब्लड प्रेशर को नॉर्मल बनाए रखती है और हार्ट के लिए भी कहीं तरीको से फायदेमंद है

लिमिट में लाल मिर्च खाने से पेट की समस्या, गैस और ऐंठन दूर होती है