देशी है CM भजनलाल शर्मा का मिजाज

इन दो बातों से समझें... 

राजस्थान को नया मुख्यमंत्री  मिल गया है.

भजनलाल शर्मा को राजस्थान में नया सीएम बनाया गया है.

संपत्ति की बात करें तो राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भी करोड़पति हैं.

भजन लाल के पास 1 करोड़ 50 लाख रुपये की संपत्‍ति है. 43 लाख 60 हजार रुपये की चल संपत्‍त‍ि है.

वहीं राजस्‍थान के नए मुख्‍यमंत्री के पास एक करोड़ रुपये की अचल संपत्‍ति है.

राजस्थान के नए सीएम पर देनदारी 46 लाख रुपए की हैं.

Rajasthan CM भजन लाल शर्मा के पास तीन तोला सोना है, जिसकी कीमत 1,80,000 रुपये है.

भजन लाल शर्मा के पास मेड इन इंडिया टाटा सफारी कार और एक टीवीएस विक्टर मोटरसाइकिल है.

भजन लाल श्री कृष्ण कन्हैया एंड कंपनी के माल‍िक है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें