'थलाइवर' रजनीकांत होते विलेन

रजनीकांत का जन्म 12 दिसम्बर 1950 को मराठी परिवार में हुआ था.

रजनी का पूरा नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है.

जब रजनीकांत 4 साल के थे तो इनकी मां जीजाबाई का निधन हो गया था.

शिवाजी ने शुरुआती दिनों में बस कंडक्टर और कुली का काम किया था.

फेमस डायरेक्टर के. बालचंद्रा ने रजनी को फिल्म 'अपूर्वा रागनगाल' में मौका दिया था.

रजनीकांत शुरुआत में नेगेटिव और सपोर्टिंग रोल करते थे.

रजनीकांत के दोस्त कमल हासन ने उन्हें हीरो के किरदार निभाने की सलाह दी.

इसके बाद उन्होंने 'भुवन ओरु केल्विकुरी' में हीरो का रोल प्ले किया.

अमिताभ बच्चन की फिल्म 'बिल्ला' का ​रीमेक करना इनके लिए जैकपॉट साबित हुआ.

'जेलर' के बाद रजनीकांत अब 'थलाइवर 170' मूवी कर रहे हैं.