संसद भवन में स्मोक क्रैकर के साथ कैसे पहुंचे घुसपैठिये?

लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए.

घटना के बाद कार्यवाही अचानक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.

सदन में शून्यकाल के दौरान की घटना, 2 व्यक्ति सदन में कूदे, इनमें से एक मेज को फांदते हुए आगे भाग रहा था.

सुरक्षाकर्मियों और कुछ सांसदों ने उसे घेर लिया, बाद में दोनों को पकड़ लिया गया.

कुछ सांसदों का कहना है कि सदन में कूदने वाले व्यक्तियों ने कुछ ऐसे पदार्थ छिड़के, जिससे गैस फैल गई.

सपा सांसद एस टी हसन ने कहा कि घुसपैठिए ने जूते से कुछ ऐसी चीज निकाली, जिससे गैस फैली.

हसन ने कहा कि हमें संसद की सुरक्षा में भारी गंभीर खामी नजर आई, ऐसे तो कोई जूते में बम रखकर आ सकता है.

इस घटना के बाद पूरा संसद भवन धुआं-धुंआ हो गया.

हालांकि, चेकिंग के बावजूद संसद में स्मोक क्रैकर कैसे पहुंचा, ये जांच के बाद ही पता चलेगा.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें