नये साल पर गोवा नहीं ऋषिकेश में लें 'बीच'का मजा

गोवा बीच ऋषिकेश के राम झूला के पास स्थित है.

रेत किनारे इस तट पर हमेशा ही पर्यटकों की भीड़ रहती है. 

पिंक सैंड बीच या सीक्रेट बीच प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर मालाकुंटी में स्थित है.

MORE  NEWS...

दिल्ली में इडली-डोसा के लिए यहां लगती है लंबी लाइन, स्वाद ऐसा कि भूल ना पाएंगे

केवल 4 महीने मिलती है ये सब्जी, सरदर्द से लेकर टेंशन तक कर देगी छू

इस बीच को गुलाबी रंग की नजर आने वाली रेत खास बनती है.

ऋषिकेश से 13 किलोमीटर की दूरी पर व्हाइट सैंड बीच है. 

 ये पूरा बीच दूर से देखने में बर्फ से ढका हुआ नज़र आता है . 

नीम बीच ऋषिकेश के तपोवन से करीब 2 किलोमीटर दूर है.

ये राफ्टिंग के साथ सनराइज और सनसेट के  लिए काफी मशहूर है. 

ऋषिकेश से 40 किलोमीटर दूर कौड़ियाला बीच प्रसिद्ध है. 

यहां राफ्टिंग और क्मेपिंग के लिए काफि लोग आते है.