बेहद खास है यह मुरब्बा और अचार, सेहत के लिए है फायदेमंद

बदलते मौसम के साथ लोग अपने खाने-पीने में भी बदलाव करते हैं.

इन दिनों बाजारों में गर्म कपड़े और सेहतमंद चीजें मिल रही है.

गोरखपुर में मुरब्बा गली का इतिहास लगभग 200 साल पुराना है. 

गोरखपुर में पिछले 150 सालों  से एक मुरब्बा की दुकान है .

इसमें आंवला, अदरक, बांस, पपीता का मुरब्बा और आचार बेहद खास है. 

ठंड के सीजन में इनकी  दुकान में डिमांड ज्यादा होती है. 

ये मुरब्बा सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. 

ठंड में यह शरीर को गर्म रखने का काम करता है.

ये मुरब्बा 60-200 रुपये तक बिकता है.