Tilted Brush Stroke

केक से लेकर सूअर तक के लिए हो चुकी है 2 देशों में जंग!

Tilted Brush Stroke

सुनने में भले अजीब लगे, लेकिन ये बिल्कुल सच बात है.

Tilted Brush Stroke

सन् 1821, मेक्सिको में गृहयुद्ध की वजह से एक केक शॉप तबाह हुई. बेकर ने फ्रेंच राजा से शिकायत की.

Tilted Brush Stroke

फ्रांस के राजा ने मेक्सिकन सरकार पर मुआवजा लगाया, नहीं देने पर दोनों देश आमने-सामने हुए.

Tilted Brush Stroke

एक बार सुअरों और आलुओं के लिए आमने-सामने आ गई थी ब्रिटिश-अमेरिकी फौज.

Tilted Brush Stroke

अशांति किंगडम, फिलहाल मॉडर्न घाना का हिस्सा है, ये भी ब्रिटिश किंगडम से टकराया था.

Tilted Brush Stroke

सोने के स्टूल पर बैठने के लिए हुआ युद्ध, 3000 लोग मारे गए थे.

Tilted Brush Stroke

साल 1325 में इटली 2 भाग में बंटा था. एक हिस्सा रोम के राजा को तो एक हिस्सा पोप को समर्पित था.

Tilted Brush Stroke

इन्हीं दोनों के बीच बाल्टी को लेकर जंग हो गई, हजारों लोग मारे गए थे.

Tilted Brush Stroke

सॉकर युद्ध (1969)- 1970 फुटबॉल विश्व कप में क्वालिफाई के लिए हॉन्ड्यूरस-एल-सेल्वाडॉर में मैच के बाद जंग, हजारों मरे.