जानिए कौन है संसद भवन में घुसपैठ करने वाली महिला?

संसद हमले की 22वीं बरसी के दिन लोकसभा में बुधवार को घुसपैठ हुई.

इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें एक महिला और एक पुरुष है.

महिला की पहचान हरियाणा के हिसार की नीलम के रूप में हुई है.

अभी तक महिला के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है.

नीलम मूल रूप से जींद जिले के घसो कला की रहने वाली है. उसकी उम्र 42 साल है.

नीलम हिसार के रेड स्क्वायर मार्केट के पीछे स्थित पीजी में रहती है.

यहां पर पीजी में रहकर नीलम हरियाणा सिविल सर्विस तैयारी कर रही है.

बताया जा रहा है कि 25 नवंबर को पीजी से घर जाने की कहकर नीलम  यहां से गई.

गिरफ्तार की गई महिला नीलम और दूसरे शख्स से पूछताछ की जा रही है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें