शरीर के दर्द को झट से दूर करेगा ये औषधीय पौधा

हमारे चारों तरफ औषधीय पेड़-पौधों का अंबार है.

कुचला भी एक ऐसा ही औषधीय पौधा है. 

इसके फलों के बीज दर्जनों गंभीर बीमारियों में कारगर है .

कुचला एक सदाबहार पौधा है : आयुर्वेदाचार्य भुवनेश पांडे.

अंग्रेजी में इसे नक्स वेमिका कहा जाता है. 

यह गंध में तीखा और स्वाद कड़वा होता है. 

ये अस्थमा, कब्ज, पेट की सूजन, माइग्रेन, डायबिटीज, दर्द से राहत दिलाता है.

कुचला के पत्तों के अर्क शरीर में होने वाले दर्द से राहत दिलातें है.

कुचला के पत्तों में एनाल्जेसिक या दर्द निवारक गुण होता है. 

कुचला में एंटीऑक्सीडेंट गुण भरपूर होता हैं.