Yes Bank के शेयर ₹100 तक जाएंगे, जानिए कब तक!

Yes Bank के शेयर ₹100 तक जाएंगे, जानिए कब तक!

Yes Bank का शेयर और भाव 100 रुपये. यह सुनने में किसी सपने जैसा लगता है

जाने-माने एनालिस्ट प्रकाश गाबा का मानना है कि अगले 5 साल में यह सपना हकीकत बनने वाला है

Yes Bank के शेयर अगले 5 साल में 100 रुपये के ऊपर जा सकते हैं. उन्होंने लंबी अवधि के लिहाज से इस शेयर को अच्छा दांव बताया है

Yes Bank में कई निवेशक सालों से फंसे है. ऐसे में इस स्टॉक में बड़ी तेजी उन्हें काफी राहत पहुंचाएगी

स्टॉक मार्केट में प्रकाश गाबा एक जाने माने नाम हैं. वह SEBI के साथ रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट हैं

इस पर प्रकाश गाबा ने अपनी दिलचस्प राय रखी. उन्होंने कहा कि Yes Bank का शेयर फिलहाल बेस बना रहा है

कई बार बेस बनाने में लंबा वक्त लगता है. ये बेस बन रहा है 21 रुपये के आसपास

उन्होंने कहा कि अगर यह शेयर 29 रुपये के स्तर को पार कर लेता है और मंथली बेसिस पर इस स्तर से ऊपर बंद होता है, तो फिर माना जाएगा कि यह शेयर बाटम आउट हो चुका है

गाबा ने कहा कि इसके बाद यस बैंक के लिए अगला टारगेट 100 रुपये का होगा, लेकिन 5 साल के लक्ष्य के साथ

अगर ऐसा हुआ, तो Yes Bank का शेयर अगले 5 सालों में निवेशकों को 400% का मल्टीबैगर रिटर्न दे सकता है

Yes Bank स्टॉक के परफॉर्मेंस की बात करें तो यह शेयर NSE पर 21.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ

साल 2023 में इसका रिटर्न सपाट रहा है. इस दौरान इसके शेयरों का भाव 14 से 24 रुपये के बीच में घूमा है