वैज्ञानिकों ने बनाया ‘चमत्कारी’ हेलमेट, दिमाग पढ़ने में होगा माहिर!

‘चमत्कारी’ हेलमेट का नाम सुनकर आपके मन में कई सवाल उठ रहे होंगे.

उठने भी चाहिए, क्योंकि ये कोई आम हेलमेट नहीं है.

ये एक ऐसा हेलमेट है, जो आपके दिमाग को आसानी से पढ़ लेगा.

यानी, दिमाग में उठ रही तरंगों को शब्दों में ट्रांसलेट कर देगा.

दरअसल, ये हेलमेट उन लोगों के लिए बना है जो बोल नहीं सकते हैं.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, AI बेस हेलमेट कई सेंसर से कवर है, जो आपके दिमाग से जुड़ता है.

वैज्ञानिकों ने इस हेलमेट का परीक्षण अभी 29 लोगों पर किया है.

इसकी सटीकता 40 प्रतिशत तक सही है, जिसे और आगे बढ़ाने पर काम किया जा रहा है.

बता दें कि इस क्रांतिकारी तकनीक की शुरुआत यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सिडनी की टीम द्वारा किया गया है.