इस उपाय से सर्द में रुई की तरह सॉफ्ट हो जाएगी स्किन!

सर्दी के मौसम में चेहरे पर रूखापन आना आम बात है.

यह रूखापन पूरे चेहरे की खूबसूरती खराब कर देता है.

ठंड में   एलोवेरा से  आप अपने चेहरे पर निखर ला सकते है.

MORE  NEWS...

दिल्ली में इडली-डोसा के लिए यहां लगती है लंबी लाइन, स्वाद ऐसा कि भूल ना पाएंगे

केवल 4 महीने मिलती है ये सब्जी, सरदर्द से लेकर टेंशन तक कर देगी छू

हर दिन मात्र 5 मिनट लगाकर आप रुई की तरह सॉफ्टनेस पा सकते हैं.

एलोवेरा में विटामिन ए, सी, फोलिक एसिड, कोलीन, विटामिन b1, B2, B3 और b6 पाया जाता है.

इसके अलावा इसमें आयरन, पोटेशियम, कॉपर,सेलेनियम, जिंक,क्रोमियम भी पाया जाता है.

एलोवेरा के पत्ते से जैल निकालकर रात में सोने से पहले मसाज कर ले.

मसाज करने से चेहरे का ब्लड सरकुलेशन सही रहेगा :डॉक्टर वी के पांडे.

एलोवेरा जेल की तासीर ठंडी होती इसमें  99% पानी ही होता है.

ये आपके चेहरे को हाइड्रेट रखेगा और चेहरे में रैशेज व खुजली को दूर करेगा.