इस रात आसमान से टूटेंगे तारे, जानें क्या होगा

आसमान में आपने तारे को टूटते हुए जरूर देखा होगा.

लेकिन, एक समय में शायद एक या दो ही तारे टूटते हुए देखे होंगे.

ऐसे में अगर आपके सामने आसमान से कई तारे टूटने लगे तो कैसा लगेगा.

दरअसल, इस हफ्ते जेमिनिड उल्का बौछारें अपने चरम पर हैं.

ये बौछारें आसमान में ऐसी लगती हैं जैसे मानों तारे टूट कर गिर रहे हैं.

नासा की मानें तो ये उल्का बौछार हर साल दिसंबर के मिड में अपने पीक पर होती हैं.

अभी तक इन बौछारों को सबसे अच्छा माना गया है, क्योंकि ये लगातार दिखाई देती हैं.

बता दें कि जेमिनिड उल्का बौछार को ये नाम जेमिनी तारामंडल से मिला है.

इस बार ये बौछारें 14 दिसंबर की रात से 15 दिसंबर की सुबह तक देखने को मिलेंगी.