समंदर के अंदर चीन बना रहा बहुत बड़ा डेटा सेंटर, लेकिन क्यों?

चीन के कारनामों को देख दुनिया पहले से ही दंग है.

अब, ऐसा ही कुछ फिर बड़ा कारनामा चीन करने जा रहा है.

दरअसल, चीन समंदर के अंदर दुनिया का पहला डेटा सेंटर बनाने पर काम कर रहा है.

ये इतना बड़ा डेटा सेंटर होगा कि लाखों कंप्यूटर की जरूरत को अकेले पूरा करेगा.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की योजना साल 2025 तक 100 डेटा सेंटर ब्लॉक लगाने की है.

इसके लिए चीन को 68 हजार वर्ग मीटर जगह की आवश्यकता है.

इसलिए, चीन समंदर के अंदर डेटा सेंटर बनाने पर काम कर रहा है.

साथ ही पानी में डेटा सेंटर बनाने से चीन को बिजली बचत का भी फायदा होगा.

क्योंकि, पानी में रहने से डेटा सेंटर को कूलिंग सिस्टम की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.