Suzlon Energy ने 1 साल में दिया 250% का रिटर्न

Suzlon Energy ने 1 साल में दिया 250% का रिटर्न

नवंबर माह में एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड में Mutual Funds ने हिस्सेदारी कम कर दी

Mutual Funds ने नवंबर 2023 में सुजलॉन एनर्जी में 1090 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

 डेटा से पता चला है कि HDFC MF, इस स्टॉक से पूरी तरह एग्जिट हो गया है यानी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है

कहा जा रहा है कि सुजलॉन एनर्जी, AMFI के मिडकैप शेयरों के सेमी-एनुअल कैटेगराइजेशन में शामिल हो सकती है

सितंबर 2023 तिमाही के आखिर तक सुजलॉन एनर्जी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 13.29% थी. बाकी 86.71% हिस्सेदारी पब्लिक के पास थी

जहां तक कंपनी के शेयर प्राइस की बात है तो पिछले 6 माह में यह निवेशकों को बंपर रिटर्न देकर मल्टीबैगर बन गया है

 6 माह में इसने 165% से ज्यादा और पिछले 1 साल में 250% का रिटर्न दिया है

14 दिसंबर को सुजलॉन एनर्जी के शेयर 2% की गिरावट के साथ 37 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर हिमांशु मोदी ने नवंबर माह में कंपनी के तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद कहा था कि सुजलॉन एनर्जी अब कर्ज मुक्त है

कंपनी के पास फिलहाल 1.6 गीगावॉट के कन्फर्म ऑर्डर हैं

कंपनी का QIP आने के बाद यह कर्ज मुक्त हो गई और इसकी बैलेंस शीट में 600 करोड़ रुपये का शुद्ध कैश सरप्लस आ गया

कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले वर्ष के 56.47 करोड़ रुपये से बढ़कर इस साल सितंबर तिमाही में 102.29 करोड़ रुपये हो गया है