सावधान! कहीं आप भी तो नहीं कर रहे आई ड्रॉप का गलत इस्तेमाल 

आजकल वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है.

इससे आंखों से संबंधित समस्याएं भी बढ़ रही हैं.

साथ ही मोबाइल,टीवी का अधिक इस्तेमाल भी आंखों के लिए हानिकारक है 

आंख की मामूली चोट या ग्लूकोमा के लिए आई ड्रॉप यूज़ करते हैं.

इसके प्रति बरती गई छोटी सी लापरवाही नुकसानदायक है.

कोई भी आई ड्रॉप या सीरप की सील खोलते ही उसकी तारीख लिख लें .

उसके 1 महीने बाद उसे हटा देना चाहिए : डॉ. सुनील यादव.

सील खुलने के एक निश्चित समय के बाद आई ड्रॉप कंटामिनेट हो जाती है.

आई ड्रॉप का उपयोग करने से पहले हाथों को सैनिटाइजर या साबुन से धोए .

आई ड्रॉप को बताए गए तापमान पर ही स्टोर करना चाहिए.