IAS बनना चाहते थे BR Chopra

Burst

बलदेव राज चोपड़ा का जन्म 22 अप्रैल 1914 को पंजाब में हुआ था.

Burst

बीआर चोपड़ा ने पंजाब यूनिवर्सिटी से ​इंग्लिश लिटरेचर में एमए किया था.

Burst

फिल्‍मी दुनिया में आने से पहले PWD में काम करते थे.

Burst

बीआर चोपड़ा शुरू से ही पढ़ाई में अच्छे थे इसलिए पिता चाहते थे वे IAS बनें.

Burst

चोपड़ा ने IAS परीक्षा दी लेकिन कुछ अंकों से रह गए, जिससे वे काफी दुखी हुए थे.

Burst

सिवि​ल सर्विसेज का सपना टूटने के बाद बीआर चोपड़ा ने फिल्मी दुनिया का रुख किया.

Burst

अशोक कुमार और वीना संग उन्होंने फिल्म 'अफसाना' बनाई, जो बहुत हिट रही.

Burst

चोपड़ा की डेब्यू ​मूवी 'अफसाना' 1951 में रिलीज हुई थी.

Burst

बीआर चोपड़ा निर्देशित टीवी सीरी​ज 'रामायण' आज भी दर्शकों के जेहन में बसी हुई है.