Jindal Saw Limited कंपनी के शेयर एक साल में बढ़े चार गुना

Jindal Saw Limited कंपनी के शेयर एक साल में बढ़े चार गुना

Jindal Saw Ltd ने गुरुवार को बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1,000 करोड़ तक जुटाने की योजना मंजूरी दे दी है

इस राशि को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) के जरिए जुटाया जाएगा

स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी एक सूचना में कंपनी ने कहा कि वह एक या एक से अधिक किस्तों में यह राशि जुटा सकती है

कंपनी ने बताया कि यह राशि इक्विटी शेयरों या वारंट जैसी अन्य सिक्योरिटीज को बेचकर जुटाया जा सकता है

Jindal Saw ने QIP के जरिए जुटाई गए ₹1,000 करोड़ में से अधिकतर रकम का उपयोग कर्ज चुकाने में किया जाएगा

Jindal Saw को अभी इस फंडिंग योजना पर शेयरहोल्डरों से मंजूरी लेना बाकी है

स्टॉक मार्केट में Jindal Saw की गिनती मल्टीबैगर शेयरों होती है

साल 2023 में अबतक इसने अपने निवेशकों को 316.55% का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले 3 सालों में इसके शेयरों की कीमत करीब 460% बढ़ी है

Jindal Saw के शेयर NSE पर 1.09% बढ़कर 435 रुपये के भाव पर बंद हुए

कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन फिलहाल 13,830 करोड़ रुपये है

 इसका 52 वीक हाई 515 रुपये है और फिलहाल यह शेयर इससे करीब 15.59% नीचे कारोबार कर रहा है

वहीं इसका 52 वीक का निचला स्तर 90.25 रुपये है, जिससे यह शेयर फिलहाल करीब 381.66% ऊपर कारोबार कर रहा है