LG के ₹75,00000 के TV में जानिए क्या है खास

आप एक टीवी के लिए ज्यादा से ज्यादा कितना पैसा खर्च कर सकते हैं?

दो लाख, 5 लाख या 10 लाख... लेकिन क्या आप किसी टीवी पर ₹75,00,000 खर्च कर सकते हैं 

जी हां, कीमत बिल्कुल सही बताई गई है इसमें कोई जीरो ज्यादा नहीं लगा है 

साउथ कोरिया की कंपनी LG ने 25 मई को भारत में अपनी 2023 OLED TV सीरीज लॉन्च की है 

LG के नए टॉप-एंड रोलेबल टीवी मॉडल 2023 OLED TV की कीमत   ₹75,00,000 है 

इस मॉडल के एंट्री लेवल टीवी की कीमत   ₹119,990 से शुरू होती है

इस सीरीज में 42-इंच से लेकर 97-इंच तक के 21 नए मॉडल पेश किए गए हैं

सीरीज के अन्य मॉडलों में 8K OLED Z3 सीरीज, OLED evo गैलरी एडिशन G3 सीरीज, OLED evo C3 सीरीज, OLED B3 और A3 सीरीज टीवी शामिल हैं

इसके अलावा LG ने LG OLED ऑब्जेक्ट कलेक्शन POSE (एक लाइफस्टाइल टीवी) और OLED Flex भी पेश किया है

OLED Flex टीवी गेमिंग पर फोकस्ड है, जिसमें फ्लेक्सिबल स्क्रीन दिया गया है

2023 OLED TV का प्रोसेसर बेहतर पिक्चर और साउंड क्वालिटी के लिए अल-असिस्टेड डीप लर्निंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है

विज़ुअल्स के लिए इसमें AI पिक्चर प्रो फीचर है जो अहम ऑब्जेक्ट्स को रीफाइन करके ज्यादा HDR क्वालिटी के साथ दिखाता है