डायबिटीज पेशेंट भी ले सकते हैं सीताफल के पल्प की रबड़ी का स्वाद

मेवाड़ अपनी शौर्य गाथाओं के लिए फेमस है.

साथ ही अपने स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी दुनिया भर में प्रसिद्ध है.  

यहां एक प्रसिद्ध मेवाड़ी फल से बनने वाली खास मिठाई मिलती है. 

जिसे सीताफल की रबड़ी कहा जाता है. 

इस रबड़ी को पर्यटक खासकर पसंद करते हैं.  

इस रबड़ी को सीताफल के पल्प से तैयार किया जाता है. 

उदयपुर शहर के पास बाग में मेवाड़ की प्रसिद्ध सीताफल की रबड़ी कॉर्नर है. 

रबड़ी में 90% तक सीताफल का पल्प और 10% दूध होता है. 

इसे खाने से भूख का एहसास करीब 2 से 3 घंटे तक नहीं होता है.