एरोप्लेन में कैसे खाना गर्म करती हैं एयरहोस्टेस?

क्या आप जानते हैं कि प्लेन में एयरहोस्टेस खाना कैसे गर्म करती हैं?

प्लेन में खाना गर्म करने के लिए ओवन या माइक्रोवेव का इस्तेमाल नहीं होता.

ना ही प्लेन के अंदर गैस चूल्हा लगा होता है

ऐसे में बड़ा सवाल है कि फिर कैसे हवा में उड़ते हुए खाना गर्म  होता है?

सोशल मीडिया पर एक एयरहोस्टेस ने इसका खुलासा किया.

कुछ प्लेन में स्पेशल कन्वेक्शन ओवन होते हैं जिसमें गर्म गैस का इस्तेमाल होता है.

लेकिन कई प्लेन्स में इसकी सुविधा नहीं होती है.

इसके लिए वो एक प्लास्टिक बैग में गर्म पानी भर लेती है.

इसी पानी में खाने का डब्बा डुबो कर वो खाना गर्म कर लेती हैं.