Thick Brush Stroke

5 बार असफल, बाद में बने IPS, फिर IAS

IAS विशाल नरवाडे महाराष्ट्र के लातूर जिले से हैं.

उन्‍होंने IIIT जबलपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग किया.

बीटेक की पढ़ाई के दौरान ही विशाल ने आईएएस बनने का फैसला लिया.

विशाल लगातार पांच बार UPSC की परीक्षा में असफल रहे.

वर्ष 2016 में उन्‍होंने यूपीएससी पास की और IPS बने.

2019 में विशाल ने UPSC में 91वीं रैंक हासिल की और IAS बन गए.

विशाल कहते हैं UPSC का सिलेबस बहुत बड़ा है.

जिन विषयों से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं उन्हें अधिक महत्व दें.

विशाल यूपीएससी की तैयारी में रिवीजन को काफी अहम मानते हैं.