इस तरह करें असली शहद की पहचान..

भारत में खाने से ज्यादा शहद औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.

जुकाम, खांसी या बुखार में दवाई के रूप  में शहद खिलाया जाता है. 

शहद को स्वास्थ्य के लिए वरदान माना गया है. 

ओरिजिनल शहद की पहचान के लिए कुछ उपाए कर सकते है.

असली शहद फ्रिज में रखने पर भी जमता नहीं है.

असली शहद की पहचान आप उसकी बूंद आंखों में डालकर देख सकते हैं. 

शहद अगर  आंखों में जलन पैदा करे तो समझ लीजिए वो असली  है. 

पानी में शहद बिना घुले सीधे तार की तरह गिलास के तले में कुंडली मारकर बैठ जाएगा. 

असली शहद को मिट्टी पर गिराने से वो  खुले मोती की तरह चमकेगी.