बेहद खास है ये ताकत देने वाले काले बीज...डॉक्टर से जानें कैसे

आयुर्वेद का चलन कई सालों से चला आ रहा है. 

मप्र के दमोह में मिलने वाले कौंच के बीज बेहद चमत्कारी है. 

मेडिकल मानदंडों के अनुसार, वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या 20-110 लाख होनी चाहिए. 

घटती हुई रफ्तार धीमी पड़ गई हो तो कौंच के काले बीजों का सेवन सही रहेगा. 

ये काले कौंच के बीज शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं.  

पुरुषों के लिए कौंच के बीज से तैयार पाउडर का सेवन बेहद लाभदायक हो सकता है. 

ये एक प्रकार का फल है, जिसके अंदर काले रंग के मोटे बीज पाए जाते हैं.  

आयुर्वेद में भी कौंच के बीजों के औषधीय गुण के बारे में बताया गया है.  

कौंच के बीज का सेवन दिमाग की फंक्शनिंग को बेहतर बनाने में मदद करता है.