कैसे एक पुलिस कांस्टेबल का बेटा बना अंडरवर्ल्ड डॉन? जानें मोस्टवांटेड की कहानी

पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर फैली एक खबर ने सभी को हैरान कर दिया है.

क्योंकि, दावा किया जा रहा है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दिया गया और वह अस्पताल में भर्ती है.

लेकिन, क्या आपको पता है एक पुलिस कांस्टेबल का बेटा कैसे अंडरवर्ल्ड डॉन बना.

दाऊद इब्राहिम का जन्म महाराष्ट्र के रत्नागिरी शहर में हुआ था.

इसके पिता शेख इब्राहिम अली कासकर मुंबई पुलिस में हवलदार थे.

स्कूल के समय ही दाऊद ने जुर्म की दुनिया में कदम रख लिया था.

इसके बाद वह मुंबई के डॉन करीम लाला की गैंग से जुड़ा.

अपराध के दांव-पेंच सीखने के बाद उसने अपनी गैंग बना ली, जो बाद में D कंपनी बनी.

पुलिस से बचने के लिए दाऊद 1988 में दुबई भाग गया और वहीं से गिरोह चलाने लगा.

साल 2008 में दाऊद को भारत और अमेरिका द्वारा ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित किया गया.