घर में मिल रहे ये 4 संकेत तो हो सकता है वास्तु दोष...जानें उपाय 

घर में वास्तु दोष हो तो परिवार की तरक्की में बाधा आती है. 

देवघर के पंडित ने बताया कि यदि कहीं दोष है तो अक्सर कुछ संकेत मिलते हैं. 

फिजूलखर्ची ज्यादा हो रही है तो समझ जाइए घर में वास्तु दोष है.  

घर में वास्तु दोष का सबसे बड़ा लक्षण गृह क्लेश है.  

लगातार परिवार में वाद-विवाद हो रहा हो तो ये वास्तु दोष के प्रमुख लक्षण हैं. 

आज के समय में हर एक के घर में स्वास्थ्य संबंधी समस्या तो रहती ही है.   

जब किसी के घर में वास्तु दोष होता है तो घर का कोई न कोई सदस्य बीमार रहता है.  

इसके अलावा वास्तु में दिशा का खास महत्व होता है, मुख्य द्वार दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए.  

इसके बचाव के लिए वास्तु शांति का पाठ कराएं, चांदी की वास्तु बनाकर घर के ईशान कोण या भंडार कोण में रख दें.